महापौर विकास शर्मा ने महिलाओं एवं छात्राओं को किया सम्मानित

रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का पंचम नारी सम्मान समारोह आशुतोष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेड़ा में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने दीप प्रचलित कर किया तथा कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ब छात्राओं को सम्मानित भी किया कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर विकास शर्मा ने कहा कि भाईचारा एकता मंच लंबे समय से समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहा है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने वाले इस पंचम समारोह में शिक्षा जगत में प्रोत्साहन हेतु छात्राओं एवं महिलाओं का सम्मान महिलाओं को हर क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम में भाईचाराय तमिल ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कार्यक्रम में भाईचारा एकता मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन अब पूर्ण रूप से ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड हो चुका है तथा ट्रस्ट के सभी रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुके हैं। आशुतोष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श राम प्रकाश गुप्ता नेवी कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की आशुतोष विद्या मंदिर बस्ती में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और आगे भी गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, कांग्रेस महानगर के उपाध्यक्ष सतीश कुमार, दीपक शर्मा,बाबू विश्वकर्मा,सुनील आर्य, नरदेव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र गिरधर, अनुज दिक्षित, संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन सूरजमुखी, उर्मिला मिश्रा, भाईचारा एकता मंच से काजल गंगवार, स्वामी आधार श्रीवास्तव,पत्रकार रंजीत कुमार,रामपाल सिंह, उमेश भारती,सुमन पंत शीला चौधरी, कंचन बर्मा,आरती मौर्य, सोना गुंजन पवार, आशा मुंजाल, सुनीता, आसमा,मीनू राय,संध्या गायन,रश्मि रघुवंशी, भावना सक्सेना, रंजना त्रिपाठी, सुमित्रा, गीता, रिंकू यादव, अनीता, सहित संगठन की सैकड़ो महिलाएं आशुतोष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की समस्त अध्यापक अध्यापकाये, तमाम समाज सेवी व सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

 

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

©2025 Bhaichara Ekta Manch Trust | All rights reserved

Log in with your credentials

Forgot your details?